Headlines
Loading...
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

आजकल इस दुनिया में टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर क्षेत्र में बहुत उन्नति की हैं इसलिए लाखो करोड़ों लोगों को कंप्यूटर में रुचि हैं तो उनमें से कही लोगो को कंप्यूटर इंजीनियर , सॉफ्टवेय इंजीनियर और मोबाइल इंजीनियर में अपना करियर बना न हैं तो में आपको यह बताऊंगा की आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने 

सबसे पहले यह जानते हैं की सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या हैं और यह क्या काम करते हैं

सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिसे सॉफ्टवेयर डेवलपर भी कहा जाता हैं वह सॉफ्टवेयर बनाके उसे बेच कर पैसे कमाता हैं

अब हम बात करते हैं की सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर(Software Engineer) कैसे बने?

कंप्यूटर में बैचलर डिग्री करे

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने केलिए बैचलर डिग्री जैसे की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ,BCA (बीसीए) , बैचलर ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नलॉजी इत्यादी कोर्स करना पड़ता हैं यह सारे कोर्स में जोभी पड़ते हो वह सब अच्छे से समझ कर याद रखना पड़ेगा तभी आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखे

अपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन ने केलिए java, पायथन, c++ ,c शार्प जैसी लैंग्वेज को सीखना पड़ेगा और इनकी महतम प्रेक्टिस करनी पड़ेगी तभी आप एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हो

अपने प्रोग्रामिंग लॉजिक को स्ट्रॉन्ग बनाए

अपको बेस्ट app या वेबसाइट बनाने केलिए उसमे लॉजिक बहुत यूज करना पड़ेगा उसके लिए आपका maths powerfull होना जरूरी हैं अगर आपका लॉजिक इतना स्ट्रॉन्ग नहीं हैं तो आप लॉजिक बिल्ड का कोर्स करके आप अपने लॉजिक को इंप्रूव कर सकते हो

कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री करे

अगर आपको एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन ना हैं और साथ ही साथ अच्छी सेलरी भी चाहिए तो आप यह कोर्स कर सकते हो बीकोज था पे अपको 80% सब कुछ प्रेक्टिकल से सिखाया जाता हैं 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना मत भूलना 


0 Comments: