Headlines
Loading...
पढ़ा हुआ याद कैसे रखें?

पढ़ा हुआ याद कैसे रखें?


आजकल मेजोरिटी स्टूडेंट्स की यही समस्या हैं की पढ़ा हुआ याद कैसे रखें? आज हम इसके बारे में डिबेट करेंगे की हमे पढ़ा हुआ क्यू याद नही रहता और हमे याद करते हैं तो वह लंबे समय तक क्यू याद नहीं रहता और उसका समाधान कैसे करे अगर आप यह आर्टिकल लास्ट तक read करेंगे तो में आपको यह गारंटी दूंगा की आज के बाद इस टॉपिक पर अपको कही भी सर्च करनेकी जरूर नहीं पड़ेगी

पढ़ा हुआ याद क्यू नहीं रहता?

दोस्तो पढ़ा हुआ याद नहीं रहने के कही कारण हो सकते हैं
जैसे की रटा मारना अगर आप भी यह गलती करते हैं तो अभी और इसी वक्त यह गलती करना छोड़ दो क्योंकि साइंस भी मानता हैं की रटा मारा हुआ ज्यादा देर तक याद नहीं रहता
इसलिए अपको यह आदत को छोड़ ना पड़ेगा अगर आप रटा मारके याद भी कर लोगे तो वह अपको लंबे समय तक याद रही नहीं सकता तो अब हम ऐसा तो क्या करे जो पढ़ा हुआ सबकुछ लंबे समय तक याद रहे तो आज में आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताऊंगा तो चलिए देख ते हैं

पढ़ा हुआ याद कैसे रखें?

पढ़ा हुआ याद रखने के बहुत सारे तरीके हैं but आज हम सिंटीफिक्ली प्रूफ हुए गए तरीके के बारे में बात करेंगे

किसी भी टॉपिक को समझो

जी हा अगर आप बुक में रहे टॉपिक के कॉन्सेप्ट को समझो कि वह क्या कहना चाहता हैं क्युकी जो चीज को समझे तो उसे याद रख ने की जरूर नहीं पड़ती

कॉन्सेप्ट को इमेजिन करो

जैसे की जब हम कोय फ्रूट का में ले जैसे की एप्पल तो अपको अपने दिमाग ने एक काल्पनिक एप्पल दिखता हैं जिसे हम सिर्फ इमेजिन कर सकते हैं इमेजिन करने से अपको समझ ने में आसानी होती हैं क्युकी जो चीज को समझ सकते हैं उससे याद रखने को जरूरत नहीं हैं

दूसरे को वह टॉपिक समझा ने की कोशिश करो

जो चीज आप दूसरे को समझा ते हो वह अपको लंबे समय तक याद रहती हैं और आपकी समझ ने की power improve होती हैं उसका और एक रीजन यह हैं कि आप जब भी दूसरे को कोई चीज समझते हो तो उसमे भी डाउट सॉल्व होते हैं

टॉपिक को अपनी भाषा में कन्वर्ट करो

याद रख ने का मतलब यह नहीं हैं की आप जैसा बुक में हैं उससे वैसा ही याद रखे for example
पेड़ पौधे हमे ऑक्सीजन देते हैं  तो अपको इसको सरल भाषा में समझना हैं जैसे की ऑक्सीजन हमें पैड और पौधे से मिलता हैं यह दोनो का मिनिग एक ही हुआ की पैड पौधे हमे O2 ही दंगे

और अगर में अपको एक दम simple भाषा में बताऊं तो किसी भी चीज को learn करो रट ना नहीं

0 Comments: