Headlines
Loading...
 Stock market: शेयर बाजार क्या है 2021

Stock market: शेयर बाजार क्या है 2021


हम सबको स्कूल में सिर्फ पड़ते हैं क्युकी पढ़े बिना कोई भी गवर्नमेंट job नहीं मिलती school में हमें इन्वेस्टमेंट के बारे में नहीं बताया जाता अगर शेयर बाजार क्या है 2021 को में सरल भाषा में बताओ तो कोई एक Company है उसमे हिस्सा होना इसका मतलब यह नहीं हुआ की आप उस company के मालिक हो मतलब यह हैं की कंपनी को grow करने के लिए पैसे चाहिए और यह पैसे public company को देते हैं अगर company को फायदा होता है तो हमें अच्छा return भी मिलता हैं अगर नहीं तो फिर पैसा गया ।

शेयर बाजार में invest कैसे करे?

शेयर बाजार इतना गहरा कुआं हैं जो पूरे देश की प्यास बुझा सकता है उसमे invest करने के दो तरीके हैं एक तो ब्रोकर के पास जाइए और डीमैट account खोले या फिर ऑनलाइन किसी app पर जाएं और invest करिए

शेयर बाजार में मुनाफा कैसे होता है?

Company के शेयर को कम दाम में लेना और जब company grow करती हैं तो company के शेयर की कीमत भी बढ़ती हैं और उस शेयर को बेच कर आप पैसे कमा सकते हैं

अगर company घाटे में चल रही हैं तो उस शेयर के दाम कम होंगे जिस से अपको नुकसान भी हो सकता हैं

शेयर बाजार में फेल होने के कारण?

सबसे बड़ा कारण यह है की लोग से tips लेते हैं की कहा पे इन्वेस्ट करू यार tip देदो ।

दूसरा शेयर बाजार का अधूरा ज्ञान बिना सोचे समझे किसी भी company में invest करना

How Online trading apps Works in hindi?

How Online trading apps Works कि बात करू तो यह सारी apps online broker की तरह काम करती हैं जहां आपको company के पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं हैं आप घर बैठे invest कर सकते हैं

Online ट्रेडिंग के फायदे?

Trading के दो प्रकार हैं एक तो ऑनलाइन और दूसरा ब्रोकर के पास जाकर डीमैट अकाउंट खोले के तो आज में आपको Online ट्रेडिंग के फायदे  के बारे में बात करूं तो


पहला तो यह फायदा है कि आपको सिर्फ पेन कार्ड से डीमैट अकाउंट खुल गए गा कोई extra चार्ज नहीं देना पड़ेगा।


दूसरा की आप घर बैठे आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते हो की भी जाना नहीं पड़ेगा ।

Best way to invest money in stock market in hindi?

Best way to invest money in stock market अगर में इसकी बात करू तो एक company hain Nifty Fifty जो india की Top 50 company का pe दिखाते हैं आप गूगल में इसके बारे में search करके company के pe Check सकते हैं 

 अगर pe 10 के आसपास हैं तो अभी invest करने का टाइम हैं अगर pe 30 हैं तो अभी divest करने का टाइम हैं 

What is Pe in hindi?

अब यह सवाल आता हैं की What Is Pe in hindi? 

Pe का fullform हैं Price Earning Ratio

What is Harshad Mehta scam In hindi?

What is harshad mehta scam? अगर आपको हरसद मेहता के बारे में नहीं पता तो बता दू वे Indian Stock Broker थे उन्होंने कई सारे scam किए थे उनमें से एक scam था 4000 ** का था यह एक बड़ी रकम हैं उनकी स्टोरी से एक फिल्म भी रिलीज हुई है जिसका नाम है scam 1992 अगर आप भी शेयर बाजार में रुचि रखते हैं तो जरूर यह फिल्म देखना |

Is the Stock Market is gambling in Hindi?

Is the Stock Market is gambling? अगर आप पैसे कमाने की लालच से आए हो इस फील्ड में तो हा ये आपके लिए गैंबलिंग हो सकता हैं और आपके पास शेयर बाजार का अधूरा ज्ञान हैं तो आप के लिए ये खतरनाक साबित हो सकता हैं


मेरी आपसे यह गुजारिश है कि इस पोस्ट के तुरंत बाद शेयर बाजार के फील्ड में मत जाना आप पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह ले अगर आप इस फील्ड में गए वोह आप अपने risk पे जाना कुछ भी गड़बड़ हुए तो हमारी टीम जिम्मेदार नहीं हैं ।

Who is a Successful Stock market investor in Hindi?

Successful Stock market investor is Warren Buffett

यह शेयर बाजार के successful investor जाने जाते हैं उनकी net worth US$110.0 billion  के आसपास हैं Warren Buffett ने सारा पैसे invest करके ही कमाया हैं आपको इनको invest किए गए पैसे मे से मुनाफे हुए पैसे को वो reinvest करते हैं । अगर आपको इसकी case study चाइए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं ।

What percentage of Indian invest in the stock market in hindi?

मात्र 2% जितने Indians Stock market में पैसा लगाते हैं ।यही अगर अमेरिका की बात करे तो 50% अमरीकन stock market में invest करते हैं |

Who are the richest investors in India in hindi?

No.1 Rakesh Jhunjhunwala. Net worth: $4.3 Billion USD (जिनको India का Warren Buffett कहते हैं)

No.2 Radhakishan Damani (RK Damani) Net worth: 15.4 Billion USD

No.3 Ramesh Damani. Net worth: Around Rs 1,100 Crores.

शेयर मार्केट में कम risk से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

यह एकदम सिम्पल हैं लेकिन यह आपके नसीब के उपर हैं आप बडी बडी कंपनी में invest कर सकते हैं क्योंकि यहां risk बहुत कम रहता हैं company गिर नेका  फिर भी आप यह अपने risk पे लेना ।

शेयर बाजार में पैसे लगाने चाइए?

अब सवाल यह आता हैं की क्या शेयर बाजार में पैसे लगाने चाइए? अगर आपके पास मंथली 50,000 की income हैं और उसमे से आप 20% की बचत कर सकते हैं तो अब यह कर सकते हैं उसके लिए एक स्ट्रेटजी हैं


की हर मंथ अपको सिर्फ 500INR काही invest करना चाहिए |


कुछ भी सोचे बिना एक चीज जरूर याद रख ना


शेयर बाजार में जो जितना मुनाफा कमाता हैं उतना ही कोई और हारता भी हैं अगर आपको इसने अपना करियर बनाना है तो मेरी थी सलाह हैं की आप शेयर मार्केट से रिलेटेड कोई भी कोर्स join कर लीजिये क्योंकि अधूरी जानकारी आपको बर्बाद भी कर सकती हैं


यह सारी जानकारी हमने इंटरनेट से लिए हैं अगर कोई भी गलत जानकारी गलती से पोस्ट हो गए हो तो हमे माफ कर दीजिए गा हमारा ऐसा कोई भी उदेस्य नहीं है जिससे आपको कोई नुकसान हो 


आज हम शेयर मार्केट के बारे में सीखा की शेयर मार्केट क्या हैं कैसे काम करता हैं 


अगर हमारी सारी जानकारी आपको अच्छी लगे तो हमे feedback जरूर भेजना ।

धन्यवाद



0 Comments: